भिन्न का जोड़ कैसे बनाएं
दोस्तों अक्सर हम लोग को भिन्न का जोड़ बनाने के लिए काफी सारे तरीके को अपनाना पड़ता है लेकिन आज जो हम लोग जानेंगे कुछ साधारण तरीके से भिन्न के जोड़ कैसे बनाएं और काफी कम समय में हम लोग जान जाएंगे कि भिन्न का जोड़ किस तरीका से बनाया जाता है
भिन्न का जोड़ बनाने का तरीका :-
(1)सबसे पहले अगर दो भिन्न दिया गया है तो उनके अंश और हर को देखेंगे यदि दोनों का हर समान है तो डायरेक्ट उसके अंश को जोड़कर नीचे जितना हर रहेगा उसे लिख देंगे
(2)उसके बाद दूसरी बात देखेंगे कि यदि उसका हर और समान है तब उस हर का LCM लेंगे उसके बाद नीचे वाले हर को उसके एलसीएम में से भाग देंगे तो भाग देने पर जितना भागफल आएगा उसे उसके हर से गुणा कर देंगे और वहां पर लिख देंगे फिर उसके अगले पर आओ में जाएंगे और उसमें भी इसी तरीका से करेंगे और बाद में इन दोनों को जोड़ कर लिख देंगे
(3)यदि इसी में पूर्णत बुला रहे तो तो सबसे पहले उस पूर्णांक को तोड़ लेंगे और उसे साधारण फॉर्म में लिख लेंगे जो साधारण फॉर्म में लिखने के बाद वह जो है सिंपल जिस तरह पहले बनाते थे यानी दोनों के हर को लघुत्तम समापवर्तक लेंगे फिर टाइप 2 की तरह उसे बना देंगे
अगर इसमें काफी सारे भिन्न को एक साथ जोड़ने के लिए गए तो इन सभी में भी इसी तरह प्रयोग करेंगे और चाहे वह पूर्णाक में हो या साधारण भिन्न हो सभी में हम लोग उसी तरह करेंगे
यदि आपको इनका वीडियो देखना है तो इस लिंक से देख सकते हैं
https://youtu.be/p_W117FUqTI